रसड़ा,बलिया. रसड़ा क्षेत्र के बसतौरा गांव में प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव पर मनरेगा के तहत एक ही सड़क पर बिना कार्य कराए एक ही वर्ष में दूसरी बार धन आहरण का आरोप लगा है. इस बारे में कुछ ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री समेत जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, आयुक्त श्रम रोजगार मनरेगा को शिकायती पत्र देकर जांच और कार्रवाई की मांग की है।
दरअसल बसतौरा गांव में अमीरचंद के खेत से अबुल के खेत के पूर्वी छोर तक चकबन्ध कार्य पिछले वर्ष जुलाई- अगस्त में ही एक लाख नब्बे हजार रुपए की लागत से कराया गया था.
आरोप है कि उसी आईडी पर पुनः बिना काम कराये ही इस सत्र के जुलाई-अगस्त में फर्जी तरीके से एक लाख पैंतालीस हजार रुपया प्रधान एवम सेक्रेटरी द्वारा उतार लिया गया.
अजीब संयोग है कि दोनों ही बार धन आहरण किये जाने के मामले में ग्राम पंचायत सचिव लालचंद राम ही रहे हैं. इस मामले पर अब गांव की राजनीति गरमा गई है. प्रेम राजभर, शिवलखन राम, श्रीचरण, लालू, गरीबचन्द आदि ने शपथ पत्र के साथ शिकायती पत्र मुख्यमंत्री समेत अन्य अधिकारियों के पास शिकायत भेजी है.
(रसड़ा से संतोष सिंह की रिपोर्ट)