बांसडीह से लड़कियों को भगा ले जाने का आरोपी गिरफ्तार

बांसडीह : कोतवाली थाने की पुलिस ने तीन नाबालिग लड़कियों के अपहरण के आरोपी को आम्बेडकर तिराहा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

बता दें कि कोतवाली पुलिस ने 20 नवम्बर को तीन परिवारों की लड़कियों को भगाकर ले जाने वाले बांसडीह निवासी आशीष पासवान के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था.

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पिछले 20 नवम्बर की सुबह 9 बजे बांसडीह कस्बा निवासी आशीष कुमार ने बांसडीह की ही तीन नाबालिग लड़कियों को फुसला कर भगा ले गया था. इस संबंध में वहीं के भरत राम ने एक व्यक्ति के खिलाफ 23 नवम्बर को बांसडीह कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

इस बीच मुखबिर की सूचना पर कोतवाली प्रभारी अपनी टीम के साथ बलिया रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर तीनों नाबालिग लड़कियों को आरोपी से छुड़ा लिया. हालांकि आरोपी पुलिस को देख भागने में सफल रहा.

उसके बाद उक्त आरोपी अपने घर के लोगो से मिल कर आम्बेडकर तिराहा से बस से भागने की फिराक में था. तभी मुखबिर की सूचना पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह के अलावा एसआई कालीशंकर तिवारी, कांस्टेबल सर्वण वर्मा, भोला यादव, मुसाफिर,आदि शामिल थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’