सोशल मीडिया पर धार्मिक टिप्पणी कर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोपी सिकंदरपुर बस स्टैंड चौराहे से गिरफ्तार
बलिया. सिकंदरपुर थाने की पुलिस ने सोशल मीडिया पर धार्मिक टिप्पणी कर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोपी को सिकंदरपुर बस स्टैंड चौराहा से सोमवार की दोपहर दो बजे गिरपफ्तार किया.
आरोपी ओमप्रकाश भारती पुत्र सत्यराम भारती निवासी मुस्तफाबाद थाना सिकन्दरपुर पर आरोप है कि वे फेसबुक प्रोफाइल से अन्य धर्म के विरुद्द अशोभनीय धार्मिक टिप्पणी कर रहा था, जिसके विरूद्ध सिकंदरपुर थाना में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज था.
काफी दिनों से फरार चल रहा था. सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी बस स्टैंड चौराहे पर खड़ा है तथा कहीं जाने की फिराक में है. तभी पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.