फर्जी दस्तावेजों पर शिक्षामित्र बना आरोपी सुरेमनपुर से गिरफ्तार

बैरिया : फर्जी दस्तावेजों क आधार पर शिक्षामित्र बने विजय कुमार यादव को बैरिया थाने की पुलिस ने सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है.

एसएचओ बैरिया संजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि हनुमानगंज निवासी विजय ग्राम प्रधान के परिवार का है. शैक्षणिक दस्तावेज में उम्र कम होने के बावजूद उसे शिक्षामित्र नियुक्त कर दिया गया था.

आरोपी के गांव के ही एक व्यक्ति ने डीएम से इसकी शिकायत की थी. डीएम के आदेश पर एबीएसए हेमंत कुमार मिश्र ने प्रकरण की जांच की थी.

एबीएसए की संस्तुति पर आरोपी विजय कुमार यादव उर्फ विजय कुमार सक्सेना की सेवा समाप्त कर दी गई थी. साथ ही, उससे प्राप्त वेतन और मानदेय की वसूली का भी आदेश जारी किया गया था.

आरोपी ने हाईकोर्ट से वसूली पर स्थगन आदेश ले लिया था. एफआईआर के आधार पर जांच के बाद आरोपी को सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’