रसड़ा (बलिया) से संतोष सिंह
रसड़ा क्षेत्र के रूपलेपुर गांव में मंगलवार को बिजली करेंट की जद आने से लकड़ी मिस्त्री गम्भीर रूप से झुलस गया. आसपास के लोगों ने युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया. वहां के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर निवासी सुधीर शर्मा (24) पुत्र रामजी शर्मा रूपलेपुर गांव में कन्हैया के यहां लकड़ी के काम का ठेका लेकर कर रहा था. ग्लैडर मशीन के तार की जद में आने से वह गंभीर रूप से झुलस गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. माँ-बाप का इकलौता पुत्र सुधीर था. उसकी दो बहनों हैं. उसकी मौत की खबर लगते ही परिजनो में कोहराम मच गया. उसकी माँ बीरा देवी और बहन नीलम व पिंकी का रुदन क्रंदन देख उपस्थित लोगों की आँखें नम हो गईं.