तीन साल का बच्चा खेलते हुए तालाब में गिरा, डूबने से मौत

बांसडीह, बलिया. मंगलवार शाम करीब पांच बजे खेलते समय पांव फिसलने से तीन वर्षीय बच्चा तालाब में जा गिरा, यहां डूबने से उसकी मौत हो गई. बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.

प्राप्त सूचना के अनुसार तीन वर्षीय श्लोक अपनी दो बड़ी बहनों तृषा,  तृप्ति और  पिता उमेश मिश्रा के साथ हमेशा की तरह अपने घर के पास ही शिवरात्रि पोखरा शिव मंदिर पर टहलने के लिए गया था.

शाम के पांच बजे के करीब श्लोक अपनी बहनों से साथ मंदिर के पास खेल रहा था. पिता उमेश मिश्र मंदिर के पास ही किसी से बातचीत करने में मशगूल हो गये. इसी बीच खेलते समय पैर फिसलने से श्लोक मंदिर के पास वाले तालाब में डूब गया. काफी देर बाद जब श्लोक कहीं दिखाई नहीं दिया तो पिता उमेश ने मंदिर सहित आसपास में खोजबींन शुरू कर दी. तभी उनकी नजर पानी में उतराए श्लोक पर पड़ी. आनन फानन में बच्चे को निजी चिकित्सक को दिखाया गया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी.

चिकित्सक ने श्लोक को मृत बताया. इसके बाद तो परिवार में कोहराम मच गया. मृतक श्लोक दो बहनों के बाद तीसरे नंबर पर था.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

(बांसडीह से रवि शंकर की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE