दिल्ली से चिकित्सकों की टीम पहुंची सोनबरसा

बैरिया (बलिया)। समाजवादी पार्टी के महासचिव मनोज सिंह के नेतृत्व में रविवार 25 दिसम्बर को सोनबरसा अस्पताल परिसर में लगने वाले निःशुल्क चिकित्सा शिविर में भाग लेने के लिए गंगा राम हॉस्पिटल नई दिल्ली के सर्जिकल विभाग के प्रधान डॉ. प्रवीण भाटिया के नेतृत्व में उक्त हॉस्पिटल के आधा दर्जन चिकित्सक शनिवार को ही यहां पहुंच गए हैं.

दिल्ली से आने वाले चिकित्सकों में डॉ. प्रवीण भाटिया के अलावा महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. निधि व डॉ. रूचि के अलावा डॉ. एसएन सिंह व एसके श्रीवास्तव शामिल हैं. बलिया राजकीय नेत्र चिकित्सालय के एक चिकित्सक के अलावा सोनबरसा अस्पताल के डॉ. एनके सिंह कोटवा अस्पताल के डॉ. देव नीति सिंह, मुरली छपरा के डॉ. व्यास सहित अन्य अस्पतालों के भी चिकित्सक और चिकित्सा कर्मी मौजूद रहेंगे. उक्त शिविर के लिए शनिवार दोपहर दो बजे तक लगभग एक हजार लोगों का पंजीकरण हो चुका था, जिनका इलाज रविवार को होगा.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE