
बेल्थरारोड. समाजवादी पार्टी की ओर से बलिया-लखनऊ राजमार्ग पर बेल्थरारोड में ग्राम चौकिया से तेंदुआ तक तत्काल पूर्ण निर्माण की मांग को लेकर पूर्व विधायक गोरख पासवान के नेतृत्व में निकाला गया. यह जुलूस बेल्थरारोड में चरण सिंह तिराहे से विशाल जुलूस निकाला गया. जिसमें सपा के कार्यकर्ताओं ने आम जनमानस में सरकार विरोधी जमकर नारे लगाए. जुलूस के माध्यम से एक वर्ष से धीमी गति से चल रहे राज मार्ग के निर्माण को तत्काल पूर्ण करने के अपना विरोध प्रदर्शन किया गया. और तहसील मुख्यालय पहुंचकर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल के नाम संबंधित तीन सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम राजेश गुप्ता को पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच प्रदान किया गया.
(बेल्थरारोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
इस ज्ञापन में ग्राम चौकिया से तेन्दुआ राजमार्ग संग सीयर-सोनाड़ीह मार्ग व सोनड़ीह रेलवे ढाला से बहोरवा ग्राम तक की सड़क निर्माण की मांग शामिल थी. ज्ञापन के माध्यम से 19 दिसंबर तक पिचिंग कार्य पूर्ण करने की चेतावनी भी दी गयी है. पिचिंग कार्य पूर्ण न होने पर 20 दिसंबर से क्रमिक अनशन करने की हिदायत भी दी गयी है. एसडीएम गुप्ता ने ज्ञापन को उचित माध्यम से भेजने का भरोसा दिया.