
बांसडीह, बलिया. बांसडीह नगर पचायत में बढ़ते मच्छरों के खतरे तथा डेंगू के बढ़ रहे मरीजों को देखते हुये नगर पचायत में फॉगिंग कराये जाने के साथ ही बंद पड़े शौचालयों को खोलने तथा कांशीराम आवास पर खराब पड़े हैंडपम्पों एवं स्ट्रीट लाइट को ठीक किये जाने की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल भाजपा मण्डल अध्यक्ष तथा नामित सभासद प्रतुल कुमार ओझा के नेतृत्व में तहसीलदार बांसडीह प्रवीण सिंह से मिला। उपजिलाधिकारी बांसडीह के नाम से सम्बोधित ज्ञापन उन्हें सौपा।
भाजपा बांसडीह मण्डल अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा तथा नामित सभासद प्रतुल कुमार ओझा ने बताया कि नगर पचायत में वर्तमान समय मे मच्छरों के प्रकोप से तथा इसको रोकने के लिये अब तक फॉगिंग न कराये जाने के कारण आम जनता परेशान है तथा डेंगू के बढ़ते खतरे से आम जनता भयभीत है इसके अलावा काशीराम आवास पर महीनो से हैंडपम्प तथा स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी है लेकिन अब तक इसको बनवाया नहीं गया।
श्री ओझा ने बताया कि शासन के मंशा के अनरूप नगर पचायत की जनता की समस्याओं का समाधान धरातल पर हो और यह केवल कागजो तक ही सीमित न रह जाये।
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
इस मौके पर दुर्गेश मिश्र, अखिलेश तिवारी,विवेक गुप्ता, राजेश पांडेय,अखिलेश सिंह,मुन्ना गोड़ सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
(बांसडीह संवाददाता रवि शंकर पाण्डेय की रिपोर्ट)