शिक्षक समाज का एक आईना है- बीइओ

दुबहर बलिया. क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय और  संकुल अखार पर शुक्रवार के दिन नवागत खंड शिक्षा अधिकारी रत्न शंकर पांडेय का स्वागत समारोह आयोजित किया गया. वहीं इस अवसर पर निवर्तमान खंड शिक्षा अधिकारी लाल जी शर्मा को दुबहर के शिक्षकों ने स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र देकर उनकी विदाई की.

 

इस अवसर पर दोनों खंड शिक्षा अधिकारियों ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक समाज का एक आईना है शिक्षक विद्यार्थियों में आचरण और संस्कार भरने के साथ ही उन्हें शिक्षा से अलंकृत करते हैं. जो उन्हें जीवन पर्यंत काम आते हैं. इसीलिए शिक्षकों को गुरु की उपाधि मिली हुई है. जिन्हें शास्त्रों में भगवान से भी बड़ा बताया गया है.

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

इस अवसर पर शिक्षक संघ के वरिष्ठ नेता डॉ राजेश पांडेय, अरुण कुमार, गणेशजी सिंह ,विद्यासागर गुप्ता, दिलीप राय ,अनिल कुमार, विजय प्रकाश, मौलाना अजहर हुसैन, विभूति नारायण पांडेय, मोहम्मद कैश, रणजीत सिंह ,माद्री सिंह, दुर्गेश सिंह के अलावा अनेक शिक्षक उपस्थित थे.

 

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE