जिलाधिकारी ने की बाढ़ पूर्व कार्यों की प्रगति समीक्षा

बलिया. बाढ़ आने से पहले ही जिला प्रशासन कटानरोधी और अन्य परियोजनाओ को लेकर गंभीर है. जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने बाढ़ पूर्व कार्यों की प्रगति हेतु बाढ़ खंड बलिया के नियंत्रणाधीन बैरिया तटबंध के 26.900 से दुबे छपरा के बीच पूर्व एवं वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021- 22 में स्वीकृत परियोजनाओं का निरीक्षण किया.

इस दौरान अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड ने अवगत कराया गया कि बैरिया प्रखंड के 27.950 तथा 27.500 से दुबे छपरा के बीच बचाव रिवेटमेंट का कार्य प्रस्तावित है. इसके बन जाने से एन0एच-31 तथा गांव वालों को सुरक्षा मिलेगी.

जिलाधिकारी महोदय ने समस्त कार्यों की गहनता से समीक्षा की. अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि समय कम है कार्य तेजी से करा कर 15 जून से पूर्व कर लिया जाए. उन्होंने ने कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा. कहा कि सभी जेई तथा एई कैम्प लगाकर कार्य को अति शीघ्र पूरा कराने का प्रयास करें.

इस दौरान सहायक अभियंता मोहित कुमार गुप्ता, जूनियर इंजीनियर जावेद अहमद आदि उपस्थित थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’