मैग्सेसे पुरस्कार विजेता संदीप पाण्डेय को स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित

बलिया. सामाजिक संगठन कामेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा रेलवे स्टेशन बलिया के परिसर में मंगलवार की देर शाम मैग्सेसे पुरस्कार विजेता संदीप पाण्डेय को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर कामेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव संतोष तिवारी ने बताया कि संदीप पाण्डेय जी हम लोगो के एक आदर्श है. इन्होंने नगर पंचायत रेवती में मोमबत्ती, अगरवत्ती, सिलाई कढ़ाई बुनाई आदि का हुनर सिखाया तथा गरीब बच्चों को शिक्षा देने का कार्य शुरू किया. जिसमें बहुत सारे लोग आत्मनिर्भर होकर सीधे रोजगार से जुड़े.

इस कार्यक्रम से प्रभावित होकर हम लोग ने गांव गांव में लघु उद्योग का स्थापना कराने तथा महिलाओं को प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने का अभियान चलाया जा रहा है. इस अवसर पर सुशील श्रीवास्तव, प्रभा शंकर पाण्डेय, अखिलानंद तिवारी, राजेश कुमार, राजकुमार, आदि लोग मौजूद रहे.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’