


बांसडीह, बलिया. पेपर लीक मामले में निर्दोष फंसाए गए पत्रकारों को रिहा किए जाने व डीएम , एसपी को बर्खास्त किए जाने की मांग को लेकर शनिवार को संयुक्त पत्रकार संघर्ष मोर्चा द्वारा आयोजित बलिया बंद कार्यक्रम में बांसडीह बाजार पूरी तरह बंद रहा. बांसडीह बड़ी बाजार, स्टेट बैंक रोड, कचहरी चौराहा, बांसडीह इंटर कॉलेज के सामने की दुकानें, पूरी तरह बंद रही.
व्यापार मंडल बांसडीह के अध्यक्ष विजय कुमार गुल्लर व पत्रकारों, विभिन्न पार्टी के नेताओ ने पूरे बाजार में भ्रमण कर डीएम तेरी तानाशाही नही चलेगी नही चलेगी, एसपी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी नहीं चलेगी, “फर्जी मुकदमे वापस लो,पत्रकारों को रिहा करो” के नारे के साथ भ्रमण किया. बड़ी बाजार स्थित गांधी प्रतिमा के पास एक घण्टे तक धरना भी दिया.

पूर्ण बंदी को सफल कराने में व्यापार मंडल के अध्यक्ष बिजय कुमार गुल्लर, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष मुखिया पाण्डेय, दिग्विजय सिंह छोटू, सत्यम सिंह सन्नी, गिरीश तिवारी,रविशंकर पांडेय,सुशील ठाकुर,बिजय गुप्ता,राजेश तिवारी रिंकू, अभिषेक मिश्र, सुनील वर्मा, आदित्य कुमार गुप्ता,राजेश गुप्ता, अवनीशपटेल, मैनुद्दीन,राजेश गुप्ता, मनोज शाहू, कादिर शाह,छोटक गुप्ता, आदि थे.
(बांसडीह संवाददाता रवि शंकर पांडे की रिपोर्ट)