बलिया/भोपाल। भोपाल की जेल से रविवार की रात बलिया के मूल निवासी हेड कांस्टेबल रमाशंकर यादव की हत्या कर फरार हुए सभी कैदियों को पुलिस ने शहर के बाहरी इलाके में एक एनकाउंटर में मार गिराया है.
इसे भी पढ़ें – इसी 9 दिसम्बर को तय है रमाशंकर की बेटी की शादी
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने मीडिया को यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि ईंटखेड़ा गांव में पुलिस ने सभी को घेर लिया, जिसके बाद हुए एनकाउंटर में सभी मारे गए. ये सभी आतंकी सिमी से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं. हेड कांस्टेबल रमाशंकर यादव (55) पुत्र हरिहर यादव बलिया जिले के हल्दी थाना क्षेत्र के राजपुर गांव के निवासी थे.