बलिया। जिला मुख्यालय सहित जिले भर में दीपोत्सव की रौनक छाई है. बाजारों में खरीदारों की जमकर भीड़ उमड़ रही है. शनिवार को बाजारों में कपडे, आभूषण, बर्तन, मिठाई, वाहन, खिलौने, इलेक्ट्रॉनिक आइटम व सजावट के सामानों की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लगी रही. खरीदारों की भीड़ से व्यापारियों के चेहरे भी खिले हैं. जिला मुख्यालय पर पिछले एक सप्ताह से अपेक्षा के मुताबिक बाजारों में खास रौनक नहीं होने से व्यापारी मायूस थे, लेकिन शनिवार को भारी भीड़ ने बाजर को गुलजार कर दिया. इसके अलावा सिकंदरपुर, बैरिया, रसड़ा बांसडीह और फेफना से भी बाजारों में भारी भीड़ उमड़ने की सूचना है.
https://ballialive.in/9520/dhanteras-seen-yawning-inflation-picks/
हमारे बिल्थरारोड प्रतिनिधि के मुताबिक दीपावली पर्व के मद्देनजर नगर में शनिवार को खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. नगर के मिठाई व मोमबत्ती , पटाखों तथा इलेक्ट्रॉनिक की दुकानों पर काफी चहल-पहल रही. सुरक्षा के दृष्टिकोण से रामलीला मैदान में पटाखे की दुकाने लगाई गई थी. लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों की दुकानों पर ग्राहकों का तांता लगा रहा. त्यौहार को लेकर घोसी लोकसभा के भाजपा सांसद हरिनारायण राजभर, विधायक गोरख पासवान, भाजपा नेता इंजीनियर प्रवीण प्रकाश, पूर्व ब्लाक प्रमुख शिवदेनी उर्फ़ साधू तथा सपा नेता राजेश पासवान व नगर चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त ने नगर भ्रमण कर नगर वासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी है.