मनियर, बलिया. एक 10 वर्षीय बालिका के साथ 50 वर्षीय अधेड़ द्वारा छेड़खानी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. बालिका के पिता ने अपनी बेटी के साथ छेड़खानी किए जाने एवं उलाहना देने पर आरोपित व्यक्ति सहित उसके तीन पुत्रों द्वारा मारपीट किए जाने का आरोप लगाया गया है. मामला मनियर थाना क्षेत्र के एक गांव का है.
बालिका के पिता का आरोप है कि मेरी बेटी एक दुकान पर सामान लेने गई थी जहां 50 वर्षीय एक व्यक्ति ने छेड़खानी की. जिसकी सूचना आकर मेरी बेटी अपने भाई को दी. जब मेरा बेटा उलाहना देने उसके यहां गया तो आरोपी गोवर्धन राजभर पुत्र स्वर्गीय कविलास राजभर एवं उसके पुत्र शिवजी राजभर, हरेंद्र राजभर, गुड्डू राजभर , पुत्र गण गोवर्धन राजभर मेरे बेटे को बुरी तरह से मारने लगे.
पुलिस आरोपी गोवर्धन राजभर पुत्र स्वर्गीय कविलास राजभर निवासी मुड़ियारी थाना मनियर जनपद बलिया के विरुद्ध 354 ,323, 7/ 8 पास्को एक्ट सहित उसके पुत्रों हरेंद्र राजभर, शिवजी राजभर , गुड्डू राजभर के विरुद्ध मारपीट की मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस आरोपी गोवर्धन राजभर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पीड़ित बालिका का भी मेडिकल मुआयना करने के लिए भेजा गया है.
(मनियर संवादाता वीरेंद्र सिंह की रिपोर्ट)