वृद्ध व्यक्ति को लालच देकर बदमाशों ने 32 हजार रुपये लूटे

बांसडीह, बलिया. बैंक से रुपए निकालकर घर जाते समय एक वृद्ध व्यक्ति से सोने की गुल्ली का लालच देकर उचक्कों ने 32 हजार रुपये उड़ा कर चम्पत हो गये. इस घटना से वृद्ध व्यक्ति बदहवास हालत में है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्थानीय थाना कोतवाली बाँसडीह के ककरकुंडा ( बगही ) निवासी श्रीकिशुन प्रसाद उम्र 82वर्ष है कस्बे स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से अपने बैंक खाते से शुक्रवार को अपने पेंशन का पैसा निकालने के लिए गए थे. वृद्ध श्रीकिशुन प्रसाद ने बैंक से 32 हजार रुपये बैंक से निकाल घर जा रहे थे. ज्योहीं वृद्ध जूनियर हाई स्कूल की तरफ बढ़े तभी पहले से ही निगाह लगाए चार पांच उच्चको की टीम द्वारा अपनी बातों में फंसा कर इनको चारों तरफ से घेर कर जूनियर हाईस्कूल के अंदर ले जाकर एक सोने की गुल्ली दिखाकर लालच में डाल दिया और बृद्ध से बैंक द्वारा निकले गए 32 हजार रुपये लेकर धीरे से चंपत हो गए. वहीं वृद्ध को गुल्ली को फर्जी एव अपने को ठगे जाने का अहसास होते ही होश उड़ गए।वृद्ध व्यक्ति द्वारा मौके पर ही रोने लगे. आस पास के लोगो ने उनको ढाढ़स बांधते हुए घर पहुंचाया. दिन दहाड़े हुई इस घटना से उच्चको के मन मे कानून का कहीं कोई डर नही दिखाई दे रहा है. कोतवाली प्रभारी राजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि बार बार हम लोगों द्वारा ठगी के सम्बंध में जागरूकता अभियान चलाया जाता है लेकिन लालच में ऐसी घटनाएं हो जा रही है. उन्होंने बताया कि सभी बैंकों में एव आसपास पुलिस की सुरक्षा रहती है मैं स्वयं भी पूरे दिन चक्रमण करता रहता हूं.

(बांसडीह संवाददाता रवि शंकर पाण्डेय)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE