सार्वजनिक स्थान पर शान्ति व्यवस्था भंग करने पर पांच अभियुक्त गिरफ्तार

बलिया. पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में चलाये जा रहे अपराध उन्मूलन एवं अपराधियों, उपद्रवियों व हुड़दंगीयों के गिरफ्तारी हेतु सख्त सघन अभियान के तहत शनिवार को ग्राम नगवां से अभियुक्तगण संजय खरवार पुत्र स्व. सूरज खरवार, चन्दन पुत्र संजय, प्रमोद सिंह पुत्र स्व. रामअवतार व अमित खरवार पुत्र प्रमोद सिंह समस्त निवासीगण नगवा थाना दुबहड़ और ग्राम खेमन छपरा से अभियुक्त अरविन्द कुमार ठाकुर पुत्र स्व. राजनाथ ठाकुर निवासी गोपालपुर सहरसपाली थाना कोतवाली जनपद बलिया को शान्ति व्यवस्था भंग व हुड़दंग मचाने के कारण थानाध्यक्ष दुबहड़ द्वारा मय हमराही फोर्स ने गिरफ्तार किया गया है.

 

गिरफ्तार किए गए हुड़दंगी व्यक्ति के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए उनका चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 जा0फौ में न्यायालय उपजिला मजिस्ट्रेट सदर बलिया भेजा गया. जहां से अभियुक्त को नियामानुसार जेल भेज दिया गया.

(बलिया से नवनीत मिश्रा की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE