बरवा गांव में धूमधाम से संत रविदास और मां गंगा की झांकी निकाली

गड़वार, बलिया. मार्ग पर स्थित बुधवार के दिन बरवा गांव में संत शिरोमणि रविदास जयंती के अवसर पर गांव के बच्चे जवान बुजुर्गों ने मां गंगा, और संत शिरोमणि रविदास जी की झांकी निकाल कर पूरे गांव में हर्षोल्लास के साथ घुमाई और पूजा अर्चना की. झांकी कलाकारों को हरक नाथ चौहान ने सजाया. संत शिरोमणि रविदास तथा मां गंगा के जयकारों से पूरा गांव गूंज उठा. वहीं रविदास जयंती के कमेटी के सदस्यों ने बहुत ही शांति पूर्वक झांकी निकाली और  शांतिपूर्वक संपन्न किया.

 

इस मौके पर विजय भारती, नंदलाल भारती, धनजी भारती, रामजी भारती, बृजेश भारती, रामदयाल, कमल देव, आदि लोग उपस्थित रहे.

(गड़वार संवाददाता ओम प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’