उर्बरक की दुकानों पर छापेमारी, संदिग्ध पाए जाने पर उर्बरक के पांच और कृषि रसायन के दो नमूने लिए

news update ballia live headlines

बलिया. जिला कृषि अधिकारी विकेश पटेल ने बताया कि बिहार के छपरा बॉर्डर पर आज औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के समय सीमावर्ती पुलिस और जिला कृषि अधिकारी एवं जिला कृषि रक्षा अधिकारी की टीम द्वारा जयप्रकाश नगर , सीवान टोला एवं दलन छपरा की उर्बरक दुकानों पर छापेमारी की गई.

छापेमारी के दौरान अंकित खाद भंडार , जय बजरंगबली खाद भंडार , राज खाद भंडार , किसान सेवा केंद्र , विश्वनाथ सिंह खाद भंडार , शक्ति धाम खाद भंडार, कुशवाहा खाद भंडार , जय मां वैष्णो खाद भंडार, बाबा खाद भंडार , जगत खाद भंडार, ओम ट्रेडर्स,आदित्य ट्रेडर्स की दुकानों पर उर्वरक के स्टाक का मिलान किया गया , साथ ही संदिग्धता की स्थिति में उर्वरक के 5 नमूने एवं कृषि रक्षा के दो नमूने ग्रहित किये गए तथा जांच हेतु प्रयोगशाला में भेजने की कार्रवाई की गई. सीमावर्ती क्षेत्रों के दुकानदारों को बिशेष निर्देश दिए गए है कि अन्य राज्यो को उर्वरक की आपूर्ति बिल्कुल न करें अन्यथा तत्काल संज्ञान लेकर एफसीओ की धाराओं के अंतर्गत एफआईआर की कार्यवाही की जाएगी. किसान भाई आधार नम्बर और जोत बही के माध्यम से उर्बरक की खरीद अपनी आवश्यकता के अनुसार कर सकते हैैं और उर्बरक संबंधी किसी भी समस्या के निस्तारण हेतु जनपद स्तर पर उर्वरक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसका मोबाइल नंबर 7839882474 है. इस पर कोई भी कृषक प्रातः 10 बजे से सायंकाल 5 बजे तक संपर्क कर अपनी समस्या से अवगत करा सकते हैं । जनपद में वर्तमान में उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता है साथ ही लगातार आवश्यकतानुसार उर्वरक की आपूर्ति होती रहेगी. उर्वरक की यदि कहीं कोई भी मिलावट संबंधी जानकारी मिलती है तो जिला कृषि अधिकारी बलिया के मोबाइल नंबर 7007809394 पर सूचित कर सकते हैं सूचना कर्ता के नाम एवं पते को गोपनीय रखते हुए संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी. अनियमितता पाए जाने पर इस वर्ष उर्वरक की 18 दुकाने निरस्त की गई है एवं एक के विरुद्ध एफआइआर भी दर्ज कराया गया है. साथ ही साथ बलिया एवं मऊ बॉर्डर पर एक नकली उर्वरक बनाने की फैक्ट्री को पकड़ते हुए जिला कृषि अधिकारी मऊ के माध्यम से एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई की गई .

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’