बलिया. गणतंत्र दिवस के अवसर पर खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में जिला प्रशासन एवं जिला खेल कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित क्रास कन्ट्री रेस को जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. क्रीड़ाधिकारी डाॅ अतुल सिन्हा ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. क्रीड़ाधिकारी डाॅ अतुल सिन्हा ने रेस उद्घाटन के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी का स्वागत पुष्पगुच्छ व बैज अलंकरण से किया.
बालक वर्ग की 5 किलोमीटर व बालिका वर्ग की 2.5 किलोमीटर की दौड़ जिला कारागार, एन सी सी तिराहा होकर तिखमपुर रोड पर आयोजित की गयी. बालक वर्ग में बृजेश कुमार साहनी प्रथम, अमरजीत निषाद द्वितीय, शैलेष कुमार तृतीय, अरुण कुमार चतुर्थ, सोनू पासवान पंचम और अनूप कुमार यादव छठें स्थान पर रहे. बालिका वर्ग में संध्या यादव प्रथम, निक्की यादव द्वितीय, नेहा यादव तृतीय, स्नेहा यादव चतुर्थ, सोनी ठाकुर पंचम व राजश्री छठवें स्थान पर रही. निर्णायक की भूमिका उप क्रीड़ाधिकारी अजय प्रताप साहू, पवन कुमार राय, प्रदीप यादव, रोहित भारद्वाज, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद सैफ, पूजा सिंह, कुन्दन, संतोष जायसवाल आदि ने निभाई. कार्यक्रम का संचालन नीरज राय ने किया.
(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)