बलिया. जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह व पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने जनपदीय पुलिस फोर्स व पैरामिलिट्री फोर्स के साथ आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने हेतु थाना बांसडीह कोतवाली अंतर्गत कस्बा बांसडीह व विभिन्न स्थानों पर फ्लैग मार्च किया गया. साथ ही सभी स्थानों पर अनाउंसमेंट कर बताया कि चुनाव में किसी से डरने की जरूरत नहीं है. आप अपने मत का प्रयोग निर्भीक व निष्पक्ष होकर करें! वहीं यदि किसी तरह की कोई भी व्यक्ति धमकी देता है तो तुरंत पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर जानकारी दें. उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता लगने के बाद सभी थाना प्रभारियों को संदिग्ध वाहनों तथा आने जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखने हेतु निर्देशित किया गया है.
इस दौरान एसडीएम बांसडीह सीमा पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी प्रीति त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक राजीव मिश्र व चौकी इंचार्ज रामाशंकर मय फोर्स मौजूद रहे. वही अपर पुलिस अधीक्षक विजय त्रिपाठी के देखरेख में पैरामिलिट्री द्वारा शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए फ्लैग मार्च किया. उन सभी स्थानों पर अपर पुलिस अधीक्षक ने अनाउंसमेंट करते हुए लोगों को बताया कि चुनाव में किसी से डरने की जरूरत नहीं है. इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर भूषण वर्मा, शहर कोतवाल बालमुकुन्द मिश्रा, सतनी सराय चौकी इंचार्ज मंतोष सिंह, यातायात प्रभारी विश्वजीत सिंह एवं डिप्टी कमाडेंट एसएसबी अबिनिश कुमार मौजूद रहे.
(बलिया से नवनीत मिश्रा की रिपोर्ट/फोटो)