दो सम्प्रदायों के बीच हुए विवाद को लेकर मारपीट के मामले में 13 के विरुद्ध केस दर्ज

मनियर, बलिया. मनियर थाना क्षेत्र के चांदु पाकड़ चौराहे पर अलाव से निकले धुएं की वजह से गुरुवार के दिन दो सम्प्रदायों के बीच हुए विवाद को लेकर मारपीट के मामले में पुलिस ने अल्पसंख्यक समुदाय के नौ ज्ञात व चार अज्ञात के विरुद्ध धारा 147, 308, 323, 336, 352 ,452, 504 ,506 के तहत मनियर चाँदू पाकड़ निवासी उपेंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय कैलाश सिंह के तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है. वहीं आरिफ शेख पुत्र नाजिर हुसैन निवासी रसूलपुर पोस्ट रामपुर थाना मनियर जनपद बलिया के तहरीर पर धारा 147, 308, 323, 336, 452, 504 ,506 के तहत 6 ज्ञात एवं चार अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है.

मनियर थाने के उपनिरीक्षक अरुण सिंह ने बताया कि एक पक्ष से तेजा सिंह उर्फ दिनेश सिंह पुत्र डब्लू सिंह, छोटू सिंह पुत्र महंथ सिंह ,बृजेश सिंह पुत्र महंथ सिंह एवं डब्लू सिंह पुत्र जितेंद्र सिंह निवासी चाँदू पाकड़ थाना मनियर जनपद बलिया तथा दूसरे पक्ष से मोहम्मद जिशान पुत्र असलम परवेज ,रियाजुद्दीन पुत्र जैनुल ,सनी खाँ पुत्र मंसूर, अज्जू पुत्र मोबीन निवासी गण चाँदू पाकड़ थाना मनियर जनपद बलिया एवं आदिल शेख पुत्र नाजीर हुसैन ,आरिफ पुत्र नाजिर हुसैन निवासी गण रसूलपुर पोस्ट रामपुर थाना मनियर जनपद बलिया को गिरफ्तार कर मेडिकल कराने के बाद न्यायालय भेज दिया. शेष आरोपियों की गिरफ्तारी की प्रक्रिया चल रही है.

(मनियर संवाददाता वीरेंद्र सिंह की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’