खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी ने दिव्यांगजन व वरिष्ठ नागरिकों को बांटे उपकरण व कम्बल

नरहीं, बलिया. उत्तर प्रदेश सरकार के खेल, युवा कल्याण एवं पंचायती राज मंत्री उपेंद्र तिवारी ने उपकरण व कम्बल वितरण अभियान के अंतर्गत गुरुवार को विकासखंड सोहांव के नरहीं में दिव्यांगजन व वरिष्ठ नागरिकों को वितरित किया. सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग एवं सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग द्वारा ‘सामाजिक अधिकारिता शिविर’ अन्तर्गत वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजन हेतु यह विवरण निःशुल्क किया गया. फेफना विधायक और सूबे के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री ने प्राथमिक विद्यालय नरहीं नं एक पर आयोजित कार्यक्रम में हजारों की भीड़ में ट्राईसाईकल व अन्य उपकरणों के साथ लगभग चार हजार कम्बल वितरित किये. विदित हो कि इस वितरण हेतु गत माह पूरे फेफना विधान सभा में पन्द्रह स्थानों का चिन्हांकन कर रजिस्ट्रेशन शिविर आयोजित किये गए थे. रजिस्ट्रेशन कराने वाले सभी जरूरतमंदों को जीवन सहयोगी उपकरण प्रदान किए गए. सभी उपस्थित नागरिकों को खेल मंत्री ने स्वयं जलपान भी वितरित किया.

 

इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ उपेंद्र तिवारी ने दीप प्रज्वलन कर किया. अपने सम्बोधन में राज्य मंत्री ने केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला. खेल मंत्री ने कहा कि विपक्ष मोदी व योगी हटाओ के ध्येय से काम करता है जबकि हमारी डबल इंजन की सरकार गरीबी, भूखमरी, बेरोजगारी, भय व भ्रष्टाचार मिटाने का लक्ष्य व संकल्प लेकर काम कर रही है. हमारी सरकार विधवा, वृद्ध, दिव्यांग व अशक्तों के लिए संकल्पित व प्रतिबद्ध है.’
भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) के मार्केटिंग ऑफिसर विनय मौर्या ने पुष्पगुच्छ भेंट कर खेल मंत्री का स्वागत किया व कार्यक्रम का संचालन नीरज राय ने किया.

 

इस दौरान सुरेंद्र नाथ राय, समीर राय, सूर्यदेव राय, भरत राय, मोती चन्द गुप्ता, राजेश सिंह, रामनारायण पासवान, कमलेश राय, नीतू राय, अंगद चौरसिया, नीरज पटेल, संतोष सिंह, रितेश राय, शशिभूषण ठाकुर आदि उपस्थित रहे.

 

(बलिया से कृष्ण कांत पाठक की रिपोर्ट)

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’