वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगजनों को निशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन, राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ

  • कृत्रिम अंग निर्माण निगम लिमिटेड एलिम्को के सहयोग से कृत्रिम सहायक उपकरण का हुआ वितरण
  • इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी जी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया

गड़वार ,बलिया. दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग द्वारा एडीप एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजनांतर्गत अलावलपुर के वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगजनों हेतु निशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम लिमिटेड(एलिम्को)के सहयोग से किया गया. बतौर मुख्य अतिथि राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार)उपेन्द्र तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया.

इस मौके पर मंत्री ने उपस्थित जनों को सरकार की सभी लाभकारी व जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया. मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की सारी योजना का क्रियान्वयन धरातल पर हो रहा है. अपने कार्यकाल में मैंने सातवीं बार दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग वितरण कर रहा हूं. कहा कि जब तक मेरे नाम के साथ विधायक शब्द लगा रहेगा तब तक किसी को भी इलाज के अभाव में मरने नहीं दूंगा. दिव्यांगजनों को अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रयासरत रहूंगा.

इस दौरान कुल 516 दिव्यांगजनों में 100 ट्राइसाइकिल, 100 व्हील चेयर, 116 चश्मा, 200 छड़ी, ब्रेल किट, रोलेटर, 565 कान की मशीन,100कृत्रिम जूता व 5 कृत्रिम पैर, 46 दांत सहित कुल 1232 सहायक उपकरण वितरित किये गये.

इस मौके पर मनोज सिंह, विश्वनाथ बर्मा विक्की सिंह, टुनटुन उपाध्याय, शंकर राजभर, मुन्ना राय, छोटू सिंह, अखिलेश चौहान, रवीश राय, जितेंद्र प्रजापति,भाजपा गायक हरेंद्र सिंह संचालन चंदन सिंह ने किया।एलिम्को कानपुर की टीम में श्री निधि सिंह, अमित कुमार, दिवाकर कुमार, विनय मौर्य, कृष्णा मौर्य रहे। मंत्री जी 2हजार गरीब असहाय वृद्ध जनों को कंबल का वितरण भी किया गया.

(गड़वार संवाददाता ओम प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट )

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’