रमेश राय बने उत्तर प्रदेश वाॅलीबाल टीम के कोच

नरहीं. वर्धमान (पश्चिम बंगाल) में 25 से 30 दिसंबर तक आयोजित 47वीं जूनियर नेशनल वाॅलीबाल चैम्पियनशिप में प्रतिभाग करने वाली उत्तर प्रदेश बालक वाॅलीबाल टीम के प्रशिक्षण का उत्तरदायित्व जनपद के रमेश कुमार राय को मिला है. विदित हो कि 45वीं व 46वीं जूनियर नेशनल वाॅलीबाल चैम्पियनशिप में उत्तर प्रदेश की बालक टीम स्वर्ण पदक विजेता रही है.

 

सोहांव निवासी रमेश राय वर्तमान में एनईआर गोरखपुर के प्रशिक्षक हैं. 2002 में वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स काॅलेज गोरखपुर से अपने खेल जीवन की शुरुआत करने वाले रमेश ने इसी सत्र में वाॅलीबाल की दुनियां में मजबूत दस्तक दे दी, कर्नाटक में आयोजित मिनी नेशनल में स्वर्ण पदक से अपने सुनहरे सफर की शुरुआत की. इसके बाद उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व कर रमेश कहां रूकने वाले थे, सब जूनियर नेशनल में दो कांस्य, जूनियर नेशनल में एक स्वर्ण व एक रजत, यूथ नेशनल में स्वर्ण, ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी में कांस्य पदक पर कब्जा जमाया. इसके अलावा पांच सीनियर नेशनल में उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व किया. ऑल इंडिया रेलवे चैम्पियनशिप में 32 सालों के अन्तराल के बाद 2013 में रजत पदक जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

 

सोहांव निवासी दम्पत्ति शम्भु नाथ राय एवं लाल मणि राय के पुत्र रमेश अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता को देते हैं. रमेश राय अपने गांव के वरिष्ठ खिलाड़ियों निरंजन राय, ऋषितोश राय व अशोक राय को अपना आदर्श मानते हैं. रमेश राय को उत्तर प्रदेश वाॅलीबाल पुरूष टीम का मुख्य प्रशिक्षक बनाये जाने पर जनपद के खेल प्रेमियों में खुशी का माहौल है. रमेश की उपलब्धि पर क्रीड़ाधिकारी डाॅ अतुल सिन्हा, जिला वाॅलीबाल एसोसिएशन से नीरज राय, प्रफुल्ल कुमार श्रीवास्तव, अजीत राय, पवन राय, निरंजन राय, विनय राय, अनूप राय, मोहम्मद इरफान, ओमप्रकाश यादव, देवव्रत राय, अमरेंद्र राय, मोहम्मद मंजूर व शिवम राय आदि ने शुभकामनांए दीं.

(नरहीं से संवाददाता विश्वंभर प्रसाद गुप्त की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’