


बलिया. नगरा थाना क्षेत्र के करीमपुर गांव में रविवार को धनकुट्टी मशीन के पट्टे की जद में आने से एक 36 वर्षीया महिला की मौत हो गई करीमपुर गांव निवासी प्रवीण राजभर अपनी पत्नी सरिता देवी उम्र 36 वर्ष के साथ सुबह गांव में ही विद्युत चालित मोटर पर धान कूटवाने गए थे. इसी दौरान सरिता की साड़ी उड़कर पट्टे में फंस गई. जब तक मिलर मोटर बंद करता है तब तक वह गंभीर रूप से घायल हो गई. थोड़े ही देर में उसकी मौके पर ही मौत हो गई. उसकी मौत से परिवार में शोक की लहर व्याप्त है.
(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)
