रेवती, बलिया. एकात्म मानववाद के प्रणेता पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयन्ती के मौके पर स्थानीय ब्लाक प्रांगण में आयोजित गरीब किसान कल्याण मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि सत्येन्द्र सिंह एवं विशिष्ट अतिथि अजय शंकर पाण्डेय ‘कनक’ द्वारा कलश स्थापन के पश्चात दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया.
मेले के दौरान कृषि विभाग, स्वास्थ्य, आयुर्वेदिक, महिला कल्याण, बाल विकास पुष्टाहार, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, दिव्यांगजन सशक्तिकरण आदि विभागों द्वारा स्टाल लगाकर सरकार की योजनाओं के सम्बन्ध में सम्बन्धितों द्वारा जानकारी दी गयी. इस दौरान गोल्डेन कार्ड, शादी अनुदान, दिव्यांगजन पेंशन, खाद्यान्न, किसान सम्मान निधि आदि का प्रमाण पत्र मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा विभिन्न लाभार्थियों को दिया गया.
मुख्य अतिथि सतेन्द्र सिंह ने सरकार की योजनाओं के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि सरकार द्वारा सैकड़ों योजनाएं संचालित की जा रही हैं. जिसका लाभ सीधा जनता को मिल रहा है. विशिष्ट अतिथि अजय शंकर पाण्डेय ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों का कार्य धरातल पर नहीं दिखाई दिया लेकिन प्रधान मंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार का कार्य सहर से लेकर कस्बे, गांव तक दिखाई दे रहा है.
इससे पूर्व एडीओ पंचायत विनोद पाण्डेय और एडीओ (आईएसबी) ओपी सिंह द्वारा मुख्य व विशिष्ट अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया. इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डा.धर्मेन्द्र कुमार, एस एन तिवारी, मनोज कुमार, करमेन्द्र जी, अर्चना गुप्ता, प्रमोद अस्थाना, विनोद यादव, कैलाश जी, एसआई अशोक कुमार पाण्डेय के अलावे भाजपा मंडल अध्यक्ष अश्विनी ओझा, जितेन्द्र पाण्डेय, ओंकार नाथ ओझा, मुकेश पाण्डेय, सभासद रुपेश पांडेय, बब्लू दूबे, झाबर पाण्डेय, मुनमुन पाण्डेय, गोलू पटेल, माझिल पाण्डेय आदि रहे. संचालन विजेन्द्र कुमार एवं धनंजय सिंह ने किया.
(रेवती से पुष्पेन्द्र तिवारी की रिपोर्ट)