दुबहर, बलिया. क्षेत्र के कमला देवी बाजोरिया डिग्री कॉलेज दुबहर में बीए भाग प्रथम में प्रवेश लेने की ऑनलाइन तिथि समाप्त होने के बाद छात्र नेताओं ने एक बार फिर प्राचार्य को ज्ञापन देकर प्रवेश के लिए ऑनलाइन तिथि बढ़ाने की मांग की है.
दुबहर डिग्री कॉलेज के दर्जनों छात्र नेताओं ने विद्यालय के प्रचार्य के नाम संबोधित पत्र मंगलवार के दिन महाविद्यालय प्रशासन को सौंपा. जिसमें उन्होंने कहा कि विद्यालय की ऑनलाइन तिथि समाप्त होने से क्षेत्र के दर्जनों छात्र छात्राओं के प्रवेश नहीं हो पाएंगे. इसलिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि हर हाल में बढ़ाया जाए. ताकि छात्र छात्राओं का नामांकन हो सके.
इस मौके पर नीरज प्रताप सिंह, उज्जवल सिंह राठौर, मंगेश कुमार वर्मा ,अंजनी कुमार, राहुल सिंह, रिशु कुमार ठाकुर, साहिल प्रताप सिंह, प्रीति उपाध्याय, विशाल शर्मा सहित अनेक छात्र नेता उपस्थित रहे.
(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)