वैश्य समाज की राजनीतिक भागीदारी के लिए रणनीति पर हुई चर्चा

सहतवार, बलिया. वैश्य समाज की राजनीतिक भागीदारी मिशन 2021 को लेकर वैश्य महासभा चेतना के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गांधी के सहतवार स्थित आवास पर रेवती नगर वैश्य प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई.

बैठक में 19 सितम्बर को शिव शान्ति कुटीर बड़ी बाजार रेवती में प्रस्तावित बैठक में आगे की रणनीति तय करने पर चर्चा की गई.

महासभा के अध्यक्ष गांधी ने क्रमशः रेवती ब्लाक वैश्य समाज के अध्यक्ष पद पर टुनटुन गुप्ता, रेवती नगर के संयोजक पद पर पप्पू केशरी, सह संयोजक पद पर रमेश मणिक तथा अध्यक्ष पद पर शान्तिल गुप्ता के नाम की घोषणा की. इस मौके पर अनिल कुमार केशरी, राजेश केशरी गुड्डू, वीरेंद्र गुप्ता आदि मौजूद रहे.

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’