सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ भगवान श्रीकृष्ण का छठिहार

दुबहर, बलिया. दुबहर क्षेत्र के नगवा गांव स्थित बाबा मुनेश्वर नाथ के मंदिर पर भगवान श्रीकृष्ण का छठिहार उत्सव मंगलवार के दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच संपन्न हुआ.

इस दौरान मंदिर पर विधिवत पूजन अर्चन के बाद लोकगीत एवम कीर्तन गायक गिरधर पाठक ने अपनी मंडली के साथ कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को आनंदित कर दिया.

इस अवसर पर मंदिर के संरक्षक उमाशंकर पाठक ने सभी कलाकारों को अंगवस्त्रम से सम्मानित किया. इस मौके पर मुख्य रूप से द्वारिका पाठक, हरिशंकर पाठक, सियाराम पाठक, रमाशंकर यादव, घनश्याम पाठक, भोला पाठक सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे.

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’