जनता इंटर कॉलेज के बच्चों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली

नगरा, बलिया. जनता इंटर कॉलेज के बच्चों ने मंगलवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई. प्रधानाचार्य डॉ उमेशचन्द पाण्डेय ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया.

 

रैली में शामिल बच्चे हाथों में तख्तियां लेकर नगर के बेल्थरारोड, भीमपुरा, सिकन्दरपुर एवं रसडा मार्ग के बाद ब्लाक परिसर पहुंचे. रैली पुनः कॉलेज पर पहुंच कर समाप्त हो गई.

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

रैली में शामिल छात्र छात्राएं नारे लगाते हुए व्यापारियों और आम लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया. कहा कि मतदान हर व्यक्ति का अधिकार है. अपने मत का प्रयोग अवश्य करें. रैली का नेतृत्व डॉ विनय कुमार सिंह, प्रेमचन्द राम, शैलेन्द्र बहादुर सिंह, प्रदीप कुमार, अखिलेश सिंह आदि शिक्षक कर रहे थे.

(नगरा से संतोष कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE