नगरा, बलिया. फर्जी डिग्रियों पर नौकरी पाने वाले शिक्षक अब एसटीएफ की राडार पर चढ़ गए है. जल्द ही एसटीएफ की टीमें विभिन्न जिलों में ऐसे शिक्षकों की कुंडली खंगालने में जुट जाएगी.
इस संबंध में शासन ने जनपद के परिषदीय विद्यालयों में फर्जीवाड़ा कर नौकरी पाने वाले शिक्षकों और शिक्षा मित्रों की जांच एसटीएफ को सौंप दी है. महानिदेशक स्कूल शिक्षा लखनऊ ने बलिया जनपद सहित प्रदेश के 35 जनपदों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेज कर इन विद्यालयों में तैनात फर्जी शिक्षकों का शैक्षिक दस्तावेजों और नियुक्ति संबधित प्रपत्रों को शीघ्र एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. शासन की तरफ से जारी किए गए आदेश के बाद शिक्षा विभाग में फर्जी नौकरी करने वालों में हलचल मच गयी है.
महानिदेशक स्कूल शिक्षा लखनऊ अनामिका सिंह ने बलिया के अलावा सीतापुर, बरेली, हरदोई, बागपत, एटा, देवरिया, जौनपुर, संत कबीर नगर, सुल्तानपुर सहित 35 जनपदों के बीएसए को 31 अगस्त को पत्र भेजकर उन जनपदों के विभिन्न प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों एवं शिक्षामित्रों का शैक्षिक दस्तावेज और नियुक्ति संबधित प्रपत्र अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ लखनऊ को अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.
पत्र में बलिया जनपद के अलग अलग-अलग शिक्षा क्षेत्रों के दस उच्च प्राथमिक और प्राथमिक विद्यालयों मे कार्यरत प्रधानाध्यापकों, सहायक अध्यापकों एवं शिक्षा मित्रों का भी नाम शामिल है. महानिदेशक स्कूल शिक्षा का पत्र मिलते ही महकमे में खलबली मच गई है.
(नगरा से संतोष द्विवेदी की रिपोर्ट)