बांसडीह में एक हफ्ते से जला हुआ है ट्रांसफॉर्मर, बिजली-पानी के लिए हाहाकार मचा

बांसडीह.बांसडीह कस्बा के हृदयस्थली कहे जाने वाली बड़ी बाजार में स्थित ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण बीते एक हफ्ते से नगर की आधी आबादी अंधेरे में रहने को मजबूर है। बिजली नहीं आने से पूरे नगर में पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है. स्थानीय विद्युत विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के कारण अब तक ट्रांसफार्मर नही लग पाया है.

मंगलवार को स्थानीय लोगों ने नगर के समाजसेवी दिग्विजय सिंह के साथ बांसडीह विद्युत उपकेंद्र पर ताला जड़कर विरोध जताया. लोग बुधवार तक हर हाल में बाजार स्थित ट्रांसफार्मर को बदलने की चेतावनी देते हुए उपकेंद्र से वापस लौटे.

इस भीषण गर्मी में नगर में पीने की पानी के साथ ही दैनिक नित्य कर्म के लिए भी पानी की घोर परेशानी सभी नगरवासियों को होने लगी है. मौसम में उमस होने के साथ ही पड़ रही भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं. लोग पानी के लिए दूसरे के घर हैंड पाइप से पानी लाकर अपना कार्य कर रहे हैं .

भाजपा नेत्री सिंपी सिंह का कहना है कि इस ट्रांसफार्मर पर अधिक लोड तथा कटिया धारकों के कारण आए दिन ट्रांसफार्मर फूक जा रहा है जिससे बिजली आपूर्ति भी ठप हो जा रही है, नगरवासी घोर परेशानी का सामना कर रहे हैं. वही व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय कुमार गुल्लर का कहना है कि विगत दस दिनों में बाजार का ट्रांसफार्मर दो बार फूक गया है.लोड अधिक होने कारण ट्रांसफार्मर जल जा रहा है.

इस सम्बंध में एस डी ओ से बात करने की कोशिश की गयी लेकिन फोन बजता रहा एस डी ओ महोदय फोन उठाना मुनासिब नहीं समझे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’