त्रिस्तरीय पंचायतों के रिक्त पद भरने की प्रक्रिया शुरू,जानें सभी तारीखें

बलिया. जनपद में त्रिस्तरीय पंचायतों के रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके लिए 6 जून को नामांकन कराए जाएंगे और 12 जून को मतदान होगा. 14 जून को मतों की गिनती होगी. जनपद में त्रिस्तरीय पंचायतों के लिए अप्रैल में चार चरणों में मतदान हुआ था और दो मई को नतीजे घोषित किए गए थे. कुछ पदों पर नाम निर्देशन पत्र प्राप्त नहीं होने अथवा किसी अन्य कारणों से निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न नहीं हो पाई थी . इसके अलावा कुछ निर्वाचित सदस्यों के निधन से भी कुछ पद खाली हो गए हैं.

 

जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत अदिति सिंह ने रिक्त पदों पर निर्वाचन प्रक्रिया पूरी करने के आदेश दिए हैं. रिक्त पदों के लिए 6 जून को सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक नामांकन पत्र निर्वाचन अधिकारी प्राप्त करेंगे. उसी दिन शाम 5:00 बजे के बाद नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी . 7 जून को सुबह 8:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे. उसी दिवस नामांकन वापसी के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा. 12 जून को सुबह 7:00 बजे से सायं 6:00 बजे तक मतदान होगा. 14 जून को सुबह 8:00 बजे से कार्य की समाप्ति तक मतगणना कार्य संपन्न कराया जाएगा.

 

संबंधित खंड विकास अधिकारियों ने रिक्त पदों के विवरण सहित निर्वाचन सूचना 3 जून को प्रकाशित कर दी है. इसके साथ ही नामांकन पत्रों का वितरण प्रारंभ हो गया है. नामांकन पत्रों का विक्रय नामांकन पत्रों का दाखिला, उसकी जांच, वापसी, चुनाव चिन्ह का आवंटन, आदि समस्त कार्य संबंधित विकासखंड मुख्यालय पर संपन्न होगा. केवल मतदान का कार्य संबंधित पंचायत स्थल पर होगा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’