राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा विभाग ने बांटा भोजन,गर्म पानी और गर्म काढ़ा

बलिया. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बलिया के सेवा विभाग के निर्देशन में पहली मई से शुरू हुआ भोजन, गर्म जल व आयुर्वेदिक गर्म काढ़ा वितरण का सेवा कार्य 30 वें दिन रविवार को भी जारी रहा.  जिला अस्पताल, महिला अस्पताल,गैर सरकारी अस्पतालों सहित शहर के विभिन्न चौराहों व विभिन्न स्थानों पर भोजन,आयुर्वेदिक काढ़ा पेय,व गर्म जल का वितरण किया गया.

जिला प्रचार प्रमुख मारुति नंदन ने बताया कि अब तक लगभग 10 हजार 780 पैकेट भोजन तथा लगभग 10 हजार 650 गिलास आयुर्वेदिक गर्म काढ़ा का वितरण किया जा चुका है.

जिला सेवा प्रमुख डॉ. सन्तोष तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक हमेशा आपदा विपदा में सेवाकार्य प्रस्तुत करते रहतें हैं. इस कोरोना काल में भी संघ सबसे पहले सेवा में लगा. संघ का यह ध्येय है कि इस बीमारी के काल में कोई भी जरूरतमंद बिना भोजन के न रहे. उन्होंने बताया कि यह सेवा कार्य आवश्यकतानुसार आगे भी चलता रहेगा.

लॉकडाउन में खाने पीने की दुकानें बंद होने के कारण अस्पताल में दूर दराज से आये मरीजों व उनके परिजनों को भोजन व गर्म जल की असुविधा हो रही थी जिसे देखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,बलिया के सेवा विभाग के निर्देशन व जिला प्रचारक सत्येंद्र जी के मार्गदर्शन में इस सेवाकार्य का बीड़ा उठाया.

इस अवसर पर जिला प्रचारक सत्येंद्र, उमापति ,जिला प्रचार प्रमुख मारुति नन्दन तिवारी, संजय वर्मा, राहुल,राजेश गुप्ता,पंकज,अम्बरीश शुक्ल,छात्र संघ अध्यक्ष दीपक सिंह,सुनील कुमार,विनोद ओम प्रकाश यादव , पवन आदि ने अपना सहयोग प्रदान किया .

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)