
बलिया आपदा प्रबंधन टीम के संयोजक एवं इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ प्रेम प्रकाश सिंह ने अपनी शादी की वर्षगांठ के अवसर पर आज बलिया के विजयीपुर, बहादुरपुर एवं परिखरा के 40 निर्धन परिवारों में कोविड संक्रमण से बचाव के लिए मेडिसिन किट का वितरण किया।
एक मेडिसिन किट में एक मरीज के लिए 5 दिनों की दवा है जिसमें पैरासिटामोल, आइवरमेक्टिन, डॉकसी, विटामिन सी, विटामिन ई एवं जिंक की दवा है। साथ ही साथ तीनो इलाकों मे बलिया आपदा प्रबंधन टीम के एक-एक वालंटियर को ऑक्सीमीटर भी दिया गया।
इन तीनों क्षेत्रों में सर्वे करने के पश्चात टीम के सदस्यों ने गरीब परिवारों को अनाज के पैकेट भी वितरित किए। डॉ प्रेम प्रकाश ने बताया कि विजयीपुर के दलित बस्ती के लोगों ने स्वयंसेवकों से दवा लेने से इनकार किया, उनका कहना था कि कोरोना है ही नहीं तो चिंता क्यों है। उन्हें इस बिंदु पर जागरूक करने की जरूरत है। डॉ प्रेम प्रकाश ने अपने टीम के स्वयंसेवको नवीन उपाध्याय (प्रवक्ता, टीडी कॉलेज), धीरज राय (सामाजिक कार्यकर्ता एवं पुष्पेन्द्र पांडेय का आभार व्यक्त किया।