गायत्री शक्तिपीठ से जुड़े साधकों ने 7,500 घरों में किया यज्ञ

बलिया.शान्ति कुञ्ज हरिद्वार की ओर से महावीर घाट स्थित गायत्री शक्तिपीठ प्रमुख के आवाह्न पर बुधवार को बुध पूर्णिमा के अवसर पर वैश्विक महामारी कोरोना का नाश करने व वातावरण शुद्ध करने के लिए गृहे-गृहे गायत्री महायज्ञ सुबह आठ बजे से 12 बजे के मध्य किया गया.इस दौरान शहर के 25 मोहल्ला व जनपद के 170 न्याय पंचायतों में में यज्ञ किया गया.

 

महावीर घाट स्थित गायत्री शक्तिपीठ प्रमुख बिजेंद्र नाथ चौबे के आवाह्न पर गायत्री शक्तिपीठ से जुड़े गायत्री साधकों ने 7,500 घरों में वैदिक मंत्रोच्चार के जरिए यज्ञ किया ताकि मनुष्यों के लिए काल बने कोरोना का शमन हो सके. इस तरह बुद्ध पूर्णिमा को अंतरराष्ट्रीय यज्ञ दिवस के रूप में मनाया गया.

 

कोरोना की गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए साधक प्रात: 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक अपने स्वजनों के साथ गायत्री महामंत्र से यज्ञ में आहुति प्रदान किया. हवन यज्ञ नहीं कर पाने की स्थिति में साधक शाम 6:30 से 7:30 तक पांच दीपक जलाकर स्वजनों के साथ 24 बार गायत्री महामंत्र के साथ दीप यज्ञ भी किया. इस दौरान साधक कोरोना से मुक्ति दिलाने की कामना की.

(बेल्थरारोड से उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’