कोरोना से चिलकहर निवासी अध्यापक की मौत, वाराणसी में चल रहा था इलाज

चिलकहर,बलिया. चिलकहर ब्लॉक अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मंगरौली के प्रभारी प्रधानाध्यापक लालमोहन सिंह यादव की गुरुवार को मौत हो गई. वह कोरोना संक्रमित थे. गुरुवार की दोपहर वाराणसी के डीआरडीओ कोविड अस्पताल बीएचयू में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

बताया गया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उनकी ड्यूटी लगी थी और ड्यूटी के दौरान वे कोरोना संक्रमित हो गए थे. उनकी चुनाव ड्यूटी सोहांव ब्लॉक धरनापुर गांव में पीठासीन अधिकारी के तौर परलगाई गई थी. 26 अप्रैल को चुनाव ड्यूटी से लौटने के बाद उन्हें बुखार व खांसी के साथ ही सांस लेने में दिक्कत महसूस हुई.

पहले इलाज के लिए उन्हें मां धनवती अस्पताल नगरा में भर्ती कराया गया. यहां उन्हें आक्सीजन के सपोर्ट पर रखा गया.  आक्सीजन समाप्त होने पर एंबुलेंस से वाराणसी के कुलवंती हास्पीटल ले जाया गया. हालत गंभीर होने पर 17 मई को उन्हें  बीएचयू के डीआरडीओ कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया.

यहां कोरोना से हुई  लड़ाई में 20 मई को हार गए. वह कर्मठ, परिश्रमी व व्यवहार कुशल अध्यापक थे. उन्होंने शैक्षणिक माहौल तैयार करने और विद्यालय के कायाकल्प में अपना दो माह का वेतन भी लगा दिया था.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE