बलिया. जिले में कोरोना की स्थिति भयावह होती जा रही है। सोमवार को यहां न सिर्फ 560 नये कोरोना मरीज मिले, बल्कि चार कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गयी। विस्फोटक होती जा रही कोरोना की स्थिति से लोग चिंतित हैं।
सोमवार को जारी बलिया कोरोना हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक यहां 560 नये मरीज मिले। इसके साथ ही यहां एक्टिव केस की संख्या 3268 हो गयी है। इनमें से 2,372 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।
कोरोना की जद में आने से बांसडीह कस्बा, पकड़ी पंदह, बेरूआरबारी तथा छोटका मिर्जापुर जमालपुर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। मृतकों में एक युवक भी शामिल है। इस तरह बलिया में कोरोना से मरने वालों का सरकारी आंकड़ा 129 पहुंच गया है।