बेल्थरारोड में सरयू नदी में मिला 55 वर्षीय अधेड़ का शव

सांकेतिक चित्र

बेल्थरारोड, बलिया। उभांव थाना क्षेत्र के शिवपुर मठिया गांव के पास नदी किनारे पानी में गुरुवार को दोपहर में अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस व डॉयल 112 टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर छानबीन की। छानबीन में शव की शिनाख्त बेल्थरारोड थाना क्षेत्र के टंगुनिया निवासी 55 वर्षीय नारायण साहनी के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेज दिया।

 

टंगुनिया निवासी नारायण साहनी सरयू नदी के उस पार खेती करते है।28 मार्च की शाम को नारायण साहनी खेत की देखभाल तथा सोने के लिए सरयू पार चले गए। 29 मार्च को होली के दिन नारायण का पुत्र खाना देने उस पार खेत पर गया तो नारायण वहां नहीं मिले।

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

पुत्र ने इधर-उधर पिता को ढूंढ़ा लेकिन कहीं पता न चलने पर परिजनों ने इसकी सूचना उभांव पुलिस को दी। गुरुवार को दोपहर में शिवपुर मठिया के ग्रामीणों नदी के पानी में एक शव उतराया देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर लोगों से पूछताछ की तो शव का शिनाख्त नारायण साहनी निवासी टंगुनिया के रूप में हुई।

(बेल्थरारोड से संतोष द्विवेदी की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE