रबी फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाने को प्रदेश सरकार तैयार – वीरेंद्र सिंह मस्त

बैरिया (बलिया) से वीरेंद्र नाथ मिश्र

किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के प्रस्ताव पर उत्तर प्रदेश की सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य 2710 रुपये प्रति क्विंटल की दर से करने को अपनी सहमति प्रदान कर मंजूरी के लिए केंद्र सरकार को भेज दिया है. उम्मीद है कि अगली रबी की फसल आने से पूर्व गेंहू का समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल 2710 रुपये हो जाएगा.

उक्त जानकारी देते हुए किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने बताया कि मैंने गेंहू का मूल्य 2710 रुपये प्रति क्विंटल, जौ का मूल्य 2380 रुपये प्रति क्विंटल, चना का मूल्य 4680 रुपये प्रति क्विंटल, मसूर का 5125 रुपये प्रति क्विंटल, सरसों का मूल्य 5205 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित करने का आग्रह किया था, जिसे मुख्यमंत्री ने अपने कैबिनेट का मुहर लगाकर केंद्र सरकार को मंजूरी के लिए भेज दिया है.

सांसद ने बताया सब कुछ ठीक ठाक रहा तो अगली रबी की फसल कटने पर किसानों को बढ़े हुए मूल्य से भुगतान होगा. इसके लिए मैंने कृषि मंत्री, वाणिज्य मंत्री, सिंचाई मंत्री व गृहमंत्री से आग्रह किया था. सभी ने अपनी सैद्धान्तिक सहमति प्रदान कर दी है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’