
बलिया। बलिया जिला अस्पताल के प्रसिद्ध सर्जन और उनके तीन परिजन कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. देर रात प्राप्त सूचना के मुताबिक जिला अस्पताल में ही तैनात फार्मासिस्ट और उनके पांच परिजन भी पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा जिला पूर्ति अधिकारी के भी पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई हैं.
इसे भी पढ़ें – कोरोना पर जिले के लेटेस्ट अपडेट, सोमवार को भी मिले तीन पॉजिटिव
इसी क्रम में कुल 38 नए कोरोना पॉजिटिव केसों की सूचना है. जिलाधिकारी कार्यालय से जारी सूचना के मुताबिक आज 38 नए संक्रमितों के मिलने के बाद जिले में 12 नए हॉट स्पॉट घोषित किए गए हैं.
अब जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 208 हो गई है. रविवार तक जिले में पॉजीटिव मरीजों की संख्या 170 थी. इनमें से 104 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. एक्टिव केस की संख्या अब 104 हो गई है.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
शहर कोतवाली के नवरंग मार्केट में 21, पुरानी तहसील के पास और डीएच कॉलोनी में चार-चार, कृष्णानगर, राजेंद्र नगर, रामपुर उदयभान, रामपुर महावल और सतनी सराय में एक- एक, दुबहड़ के धरनीपुर और शिवपुर बयासी में एक-एक, बांसडीहरोड के परिखरा शिव बिहार कॉलोनी में एक और रसड़ा कोतवाली के तहसील कॉलोनी में एक संक्रमित की पुष्टि हुई है.