आंधी में करकट समेत 20 फीट ऊपर से बिजली के खंभे पर भहराए, दो लोगों की मौत

रसड़ा (बलिया) से संतोष सिंह


रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के शाह मुहम्मदपुर गांव में मंगलवार की शाम घर पर करकट लगाते समय हादसा हो गया. तेज हवा से उड़े करकट से छह लोग घायल हो गए. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, जहां दो हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने रेफर कर दिया. मऊ में इलाज के दौरान दो युवकों ने दम तोड़ दिया. सूचना पर पहुची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी.

शाहमुहम्मदपुर गांव स्थित गोड़ बस्ती डेरा पर संतोष राम के घर पर सत्यानन्द गोड़ (16), पंकज कुमार (27), राहुल (16), अंकुर (22), संतोष (45) और अनिल (20) करकट लगा रहे थे. बारिश और तेज आंधी के चलते सत्यानंद और पंकज करकट समेत लगभग 20 फीट ऊपर से सीधे बिजली के खंभे से टकराते हुए जमीन पर गिरे. उस बिजली के पोल से 11 हजार वोल्ट सप्लाई होती है. इस हादसे में राहुल, अंकुर, संतोष और अनिल भी करकट सहित नीचे गिरे.

सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया. इलाज के दौरान सत्यानन्द और पंकज की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने रेफर कर दिया. मऊ में इलाज के दौरान सत्यानन्द और पंकज ने दम तोड़ दिया. मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वही गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. मजदूरी करने गए पंकज की मौत की खबर लगते ही पत्नी सुमन, दो छोटे बच्चे 4 वर्षीय अंशिका, दो वर्षीय रागिनी के साथ रो रो कर बदहवास हो चुकी है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE