शारीरिक परिवर्तनों के लिए बच्चियों को जागरूक करना जरूरी

सिकंदरपुर : जीवन कौशल शिक्षा एवं मीना मंच के समापन सत्र के अवसर पर मुख्य अतिथ अनिल कुमार सिंह और अध्यक्ष डॉ विनोद कुमार सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया. सत्र का संचालन डॉ अरविंद सिंह ने किया.

वक्ताओं में अभिलाष मिश्र ने बताया कि बच्चियों में किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक परिवर्तनों के कारण समाज में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. इन्हें दूर करने के लिए शिक्षकों को MTA, PTA और SMC की बैठकें होती है.

 

 

वीरेंद्र यादव ने तीन दिवसीय प्रशिक्षण की प्रतिपुष्टि प्रदान की. मुख्य अतिथि ने शिक्षकों को प्रशिक्षण के बाद सभी गतिविधियों का अनुपालन अवश्य करने की सलाह दी.

अंत में अध्यक्ष ने कहा कि विद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं में संकोच को दूर करने के लिए उनके साथ सुगमकर्ता की भूमिका में कर्तव्य करना होगा. कार्यक्रम एसएन त्रिपाठी खंड शिक्षा अधिकारी के देखरेख में हुआ.

इस अवसर पर प्रधानाध्यापक जहीर आलम अंसारी, गौहर हुसैन अंसारी, बुद्धिराम वर्मा, सुशील कुमार, विनय कुमार यादव, अमरनाथ यादव आदि लोग भी मौजूद थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’