एमएलसी चुनाव जीतने की रणनीति बनायी भाजपा कार्यकर्ताओं ने

रसड़ा : क्षेत्र के नागपुर गांव में मंडल अध्यक्ष वेद प्रकाश सिंह के आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बैठक कर स्नातक एमएलसी चुनाव में जीत की रणनीति तैयार की.

बतौर मुख्य अतिथि वाराणसी क्षेत्र के स्नातक एमएलसी केदार नाथ सिंह ने भाजपा की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि बलिया जनपद के कार्यकर्ता हमेशा से मुझे आशीर्वाद देकर जिताते आये हैं. वह जनपद के दो दिवसीय चुनावी दौरे पर हैं.

उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं का उत्साह देख कर लगता है कि इसबार पहले से भी बड़ी जीत मिलने वाली है. इससे पूर्व कार्यकर्ताओ ने केदार सिंह का गर्मजोशी से स्वागत किया.

इस मौके पर जिला महामंत्री प्रदीप सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बाल्मीकि त्रिपाठी, महामंत्री आलोक शुक्ल, जिला मंत्री संतोष सिंह, नगर अध्यक्ष अजीत भारद्वाज, जेपी सिंह, राजीव श्रीवास्तव, डॉ. बजरंगी, डॉ. मुन्ना सिंह मौजूद थे.

साथ ही, राम जी सिंह, सतेंद्र पाल, गंगाविष्णु सिंह, कन्हैया गुप्ता, दिनेश वर्मा, संजय जायसवाल, मंडल उपाध्यक्ष अंकित सिंह, एमएलसी के जिला प्रतिनिधि सचिता सिंह, रमेश सिंह, दिनेश तिवारी, उदय प्रताप सिंह आदि भी उपस्थित थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’