बजरंग पीजी कॉलेज दादर में प्रदेश सपा़ अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल का स्वागत

  • भाजपा शासन में बढ़ रही है युवाओं में बेरोजगारी : नरेश उत्तम पटेल

सिकंदरपुर : बजरंग पीजी कॉलेज दादर मे शनिवार को छात्र संघ उद्घाटन के मद्देनजर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के आगमन पर सिकन्दरपुर मुख्य बस स्टैंड चौराहे पर पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने फुल माला पहनाकर उनका स्वागत किया.

इसके बाद दर्जनों गाड़ियों के काफिले के साथ मुख्य अतिथि दादर स्थित कॉलेज पहुंचे. छात्रसंघ अध्यक्ष अनिकेत साहनी की अगुवाई में छात्र नेताओं के दल ने मुख्य अतिथि को फुल माला पहनाकर, स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्रम देकर स्वागत किया.

छात्र संघ के उद्घाटन के बाद मुख्य अतिथि ने कहा कि राजनीति ही देश की दिशा और दशा को तय करती है. उन्होंने छात्रसंघ चुनाव मे सभी नवनिर्वाचित छात्र नेताओं को बधाई दी. उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि ये छात्र नेता गांव, समाज, प्रदेश और देश की तरक्की में बढ़-चढ़कर योगदान देंगे.

 

 

इस दौरान भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा की सरकार सिर्फ खोखले वादे करती है. इसका परिणाम है कि आज महंगाई आसमान छू रही है और युवाओं में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है.

उन्होंने कहा कि गन्ने का भुगतान रोककर किसानों को परेशान किया जा रहा है. इस दौरान पूर्व मंत्री नारद राय, संग्राम यादव, घुराराम, सनातन पाण्डेय, सुबास यादव, राजमंगल यादव, पुर्व सांसद रामाशंकर राजभर, जयप्रकाश अंचल आदि ने भी छात्रनेताओं को बधाई दी.

इस अवसर पर राजपाल कश्यप, राम सुन्दर दास निषाद, अरविन्द गिरी, मनोज सिंह, अवनीश यादव, रामबचन चौधरी, विश्राम यादव, रामजी यादव, भीष्म चौधरी, रंजीत चौधरी, जितेश वर्मा, उदय पासवान, अतुलेश यादव, मनीष गुप्ता, श्रीनिवास चौहान, योगेंद्र चौहान, रत्नेश दूबे, शुभम गौड़, लक्ष्मण गुप्ता, मिथिलेश यादव आदि मौजूद रहे.

उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता छात्रसंघ अध्यक्ष अनिकेत साहनी और पूर्व अध्यक्ष अतुलेश यादव ने संयुक्त रूप से किया. वहीं, संचालन रवि यादव ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’