- आधार कार्ड की सघन जांच करने पर फर्जी निकला नम्बर
- तीन और परीक्षार्थियों को रस्टिकेट किया स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने
बांसडीह : यूपी बोर्ड परीक्षा में बांसडीह नगर पंचायत स्थित अंकुर पब्लिक इंटर कालेज परीक्षा केन्द्र से फर्जी परीक्षार्थी को बांसडीह के तहसीलदार ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया.
शुक्रवार सुबह की पाली में संस्कृत की परीक्षा चल रही थी.
तहसीलदार ने दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे युवक की सघन जांच की. स्टेटिक मजिस्ट्रेट राकेश तिवारी और केन्द्र व्यवस्थापक नीतू सिंह ने आधार कार्ड की जांच़ की तो आधार नम्बर फर्जी निकला.
इस आधार पर फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ लिया गया. जांच में पता चला कि हल्दी थाना क्षेत्र के भरसौता गांव का धर्मेन्द्र कुमार साहनी फर्जी परिचय पत्र और आधार कार्ड बनवाकर परीक्षा दे रहा था.
वह अपने गांव के भांजे बलिया शहर के बेदुआ के परीक्षार्थी जितेन्द्र कुमार की जगह परीक्षा दे रहा था. तहसीलदार गुलाब चन्द्रा और मजिस्ट्रेट राकेश तिवारी ने कोतवाल राजेश कुमार सिंह को युवक को सौपकर तहरीर दी हैं.
परीक्षा केन्द्र के स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने परीक्षा केन्द्र से तीन अन्य परीक्षार्थियों को भी नकल सामग्री के साथ पकड़कर रस्टिकेट कर दिया.