रसड़ा: नगर के आजाद चौराहा पर क्रान्तिकारी स्मारक समिति के सदस्यों ने अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण और फूल चढ़ाकर नमन किया. वक्ताओँ ने उनकी कृतियों पर प्रकाश डाल उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया.
वक्ताओँ ने कहा कि चन्द्रशेखर आजाद ने अपने प्राणों की आहुति देकर आजादी का मार्ग प्रशस्त किया. आजाद का बलिदान आज भी प्रासंगिक और प्रेरक है.
अन्याय और जुल्म के खिलाफ उनका संघर्ष देश के लिये अमूल्य धरोहर है. उन्होंने कहा कि उनके जीवन से प्रेरणा ले देश सेवा की भावना जगाना देशवासियों का कर्तव्य है.
इस मौके पर सुरेश राम, सियाराम यादव, कृष्णा नन्द पाण्डेय, प्रदीप कुमार सिंह, पप्पू, अरविद, श्याम पाण्डेय, दुर्गेश त्रिपाठी, सिंटू श्रीवास्तव, नरेन्द्र कुशवाहा आदि उपस्थित थे.