सुल्तानपुर टीएस बंधे के पास 8 पशुधन सहित पांच लोग गिरफ्तार

बांसडीह : सुल्तानपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के टीएस बंधे पर 8 पशुधन समेत पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. कहते हैं कि वे लोग पशुओं को बिहार ले जाने की फिराक में थे.

पुलिस को सूचना मिली कि बांसडीह कोतवाली के सुल्तानपुर चौकी क्षेत्र में टीएस बंधा पर कुछ लोग एक पिकअप(यूपी 60 ए टी 4394) पर एक बछिया और सात बछड़े के साथ मौजूद हैं.

सूचना मिलते ही बांसडीह कोतवाली प्रभारी, सुल्तानपुर चौकी इंचार्ज और उनकी टीम मौके पर पहुंच गयी. प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर वे सभी बंधा पर पहुंचकर चारों तरफ घेर लिये.

उन्होंने बताया कि पुलिस को देखते ही पशु तस्कर भागने का प्रयास करने लगे. इस बीच घेराबंदी कर पिकअप सहित पांच पशु तस्करों को पकड़ लिये गये.

उनमें शामिल लोगों के नाम तसव्वुर निवासी भागीपुर थाना गड़वार, शकील अहमद, शनऊर, अली अख्तर कुरैशी निवासी काजीपुरा बलिया, और बबलू नट निवासी आदर कोतवाली बांसडीह हैं.

उन पांचों आरोपियों को सम्बंधित धारा के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. पुलिस टीम में सुल्तानपुर चौकी इंचार्ज एसआई चक्रपाणि मिश्र, नील मणि सिंह, ऋषिकांत बिंद, प्रकाश सिंह आदि शामिल थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’